Manipur Government Gormation, BJP MLAs Delhi Meeting: मणिपुर में राजनीति फिर तेजी से बदल रही है. राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन चल रहा है, लेकिन बीजेपी चाहती है कि उसकी सरकार दोबारा बने. इसी वजह से पार्टी ने अपने सभी 37 विधायकों को 14 दिसंबर को दिल्ली आने के लिए कहा है. हाईकमान चाहता है कि सब विधायक एक साथ बैठकर आगे की योजना तय करें.

दिल्ली में होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. कौन नेता जिम्मेदारी संभालेगा, इस पर सभी की राय ली जाएगी. इसी बैठक में सरकार बनाने के बाकी कदम भी तय किए जाएंगे.

Also Read This: गुवाहाटी हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: GST की धारा 16(2)(aa) पर रोक, कारोबारियों को बड़ी राहत

Manipur Government Gormation, BJP MLAs Delhi Meeting
Manipur Government Gormation, BJP MLAs Delhi Meeting

बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद हालात बदले

पिछले साल से राज्य में माहौल ठीक नहीं था. बढ़ती हिंसा और तनाव के बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को पद छोड़ दिया. उनके इस्तीफे के बाद हालात और बिगड़ते दिखे, इसलिए दिल्ली की केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया. तब से राज्य बिना चुनी हुई सरकार के चल रहा है.

बीजेपी शुरू में चाहती थी कि नया नेता जल्दी तय हो जाए, लेकिन माहौल इतना तनावपूर्ण था कि यह काम आगे बढ़ ही नहीं पाया. अब जब हालात कुछ शांत नजर आ रहे हैं, तो पार्टी फिर से सरकार बनाने की दिशा में काम कर रही है.

Also Read This: Modi Cabinet Meeting: ‘मनरेगा योजना’ का नाम बदलेगी मोदी सरकार, मोदी कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, डिजिटल जनगणना के लिए 11,718 करोड़ का बजट मंजूर, किसानों की भी बल्ले-बल्ले

3 मई 2023 से शुरू हुई थी हिंसा

मणिपुर में हिंसा एक रैली के बाद भड़की थी. मैतेई समुदाय एसटी दर्जे की मांग कर रहा था. इस मांग का कुकी और बाकी जनजातियों ने विरोध किया. दोनों समुदायों के बीच बहस बढ़ती गई और कई जिलों में हालात अचानक बिगड़ गए. कई जगह आगजनी और झड़पें हुईं. कई लोगों की जान भी गई और कई परिवारों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा.

आज स्थिति पहले से शांत है, लेकिन विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

झगड़े की वजह

मैतेई समुदाय चाहता था कि उन्हें भी एसटी का दर्जा मिले, ताकि उन्हें आरक्षण और दूसरी सुविधाएं मिल सकें. कुकी और अन्य जनजातियों को डर था कि ऐसा हुआ तो उनका हक कम हो जाएगा. जमीन, नौकरी और अन्य अधिकार प्रभावित हो सकते हैं. इसी डर ने तनाव को बड़ी हिंसा में बदल दिया.

Also Read This: SAARC को लेकर पाकिस्तान ने उगला जहर, कहा- ‘भारत के कारण…,’ चीन-बांग्लादेश के साथ मिलकर नई रीजनल ग्रुपिंग तैयार करने में जुटा

इस्तीफे के वक्त बीरेन सिंह ने मांगी थी माफी

जब बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया, तो उन्होंने मणिपुर के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने राज्य के लिए बहुत मुश्किल रहे. कई लोगों ने अपने परिवारवालों को खोया और कई लोग बेघर हो गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि मणिपुर जल्द ही फिर से सामान्य जीवन की ओर लौटेगा.

अब आगे क्या होगा?

बीजेपी की दिल्ली बैठक बहुत अहम मानी जा रही है. तय माना जा रहा है कि इसी में नए नेता का नाम घोषित हो सकता है. अगर सब सही रहा, तो मणिपुर में बहुत जल्द फिर से चुनी हुई सरकार काम करना शुरू कर देगी.

Also Read This: ‘मियां वोट बैंक’ पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- 10 हजार क्या, 1 लाख रुपये दूंगा तब भी मुसलमान मुझे वोट नहीं देगा