Rajasthan News: जिले के टिब्बी (राठीखेड़ा) क्षेत्र में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध आज समाप्त हो गया। प्रशासन और किसान प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी। बता दें कि चार दिन से माहौल ननावपूर्ण था जिसके चलते प्रशासन ने शुक्रवार को भी सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवाएं बंद रखीं थीं।

जिला कलेक्ट्रेट में देर शाम तक प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच बैठक चली। बैठक में सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, एडीजीपी वीके सिंह, आईजी हेमंत शर्मा, कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और एसपी हरिशंकर शामिल थे। साथ ही मुख्यमंत्री प्रतिनिधिमंडल के विजेंद्र पूनिया, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई भी मौजूद रहे। संघर्ष समिति की ओर से शबनम गोदारा, जगजीत जग्गी और अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए।
किसानों का कहना है कि फैक्ट्री से इलाके के पर्यावरण और जलस्रोतों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिसके कारण वो इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को टिब्बी के गुरुद्वारे में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी। बता दें कि हाल में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 40 को हिरासत में लिया जा चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- Breaking News : सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की खुदकुशी, AK-47 से खुद को मारी गोली
- AIIMS की लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी की कोशिश, ड्यूटी के बाद घर पर लगा लिया जहरीला इंजेक्शन, कई गरीब मरीजों का उठा चुकी हैं खर्च
- रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल
- ‘जानता हूं वो मेरी पत्नी को लेकर OYO जाएगा…’, जिसके साथ लव मैरिज कर बसाई दुनिया, उसी के अवैध संबंध से परेशान पति ने दी जान, सरकार से कहा- हर बार लड़कियां सही नहीं होती…, 498 में बदलाव की मांग
- ‘सागरा प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूर्ण : गृहमंत्री अमित शाह बोले- देशभक्ति की अभिव्यक्ति की पराकाष्ठा है वीर सावरकर की ‘सागरा प्राण तळमळला’


