Astro Tips: महिलाएं सोने से पहले रात में न करें ये काम

शास्त्रों के अनुसार सुबह से रात तक पूरे दिन किए कार्यों का सीधा असर भाग्य पर पड़ता है.

वहीं कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, खासकर महिलाओं के लिए जो रात के समय नहीं करना चाहिए.

खुले बाल सोना- महिलाओं को रात में बाल खुले करके नहीं सोना चाहिए. खासकर यदि आप अकेली सोती हैं तो बाल खुले करके न सोएं.

इत्र लगाकर सोना- महिलाएं रात में इत्र लगाकर घर से बाहर जाने या सोने से बचें.

बाल संवारना- सूर्यास्त के बाद महिलाओं को अपने बाल नहीं संवारने चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

वाद विवाद से बचें- रात के समय महिलाओं को लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से बचना चाहिए.

iPhone 18 Pro: इस फोन में मिलेंगे ऐसे फीचर्स कि बाकी सब भूल जाएंगे, जानिए कब होगा लॉन्च