National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 दिसंबर 2025) की खबरों में SAARC को लेकर पाकिस्तान ने उगला जहर, पीएम मोदी के साथ मिलकर ट्रंप बना रहे नया सुपर क्लब ‘C-5 फोरम’, राहुल गांधी ने संसद में उठाया दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा, बीजेपी और कांग्रेस के बैंक बैलेंस में 10 हजार करोड़ का अंतर, अन्ना हजारे फिर करेंगे आमरण अनशन प्रमुख रहा।

1 SAARC को लेकर पाकिस्तान ने उगला जहर
Pakistan Attack On India: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। इस बार पाकिस्तान ने सार्क (SAARC) की आड़ में भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की वजह से SAARC ठप हो हुआ है। इस बीच पाकिस्तान चीन व बांग्लादेश के साथ नई रीजनल ग्रुपिंग तैयार करने के प्लान में भी जुट गया है।

2 पीएम मोदी के साथ मिलकर ट्रंप बना रहे नया सुपर क्लब ‘C-5 फोरम’
Donald Trump C5-Forum: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मिलकर नया सुपर क्लब ‘C-5 फोरम’ बनाने पर काम कर रहे हैं। इस फोरम को ‘C5’ या ‘कोर फाइव’ फोरम नाम दिया जा सकता है। इस सुपर क्लब में अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान शामिल होंगे। यह बिलकुल G7 जैसा होगा। हालांकि आबादी-ताकत के आधार पर यह ग्रुप होगा। फिलहाल ट्रंप इस पर काम कर रहे हैं। इसमें लोकतंत्र की शर्त नहीं, सिर्फ बड़ी शक्तियां होंगी। पहला मुद्दा होगा इजरायल-सऊदी अरब समझौता कराना होगा। ट्रंप की इस योजना ने यूरोप और NATO को चिंता में डूबो दिया है।

3 राहुल गांधी ने संसद में उठाया दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को सदन में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विपक्ष ब्लेम गेम नहीं करेगा और सरकार के साथ मिलकर समाधान खोजने को तैयार है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उसका अगले 4–5 वर्षों का रोडमैप क्या है और अनुरोध किया कि इसे सदन के पटल पर पेश किया जाए।

4 बीजेपी और कांग्रेस के बैंक बैलेंस में 10 हजार करोड़ का अंतर
BJP-Congress Bank Balance: पिछले 12 साल से केंद्र में सत्तासीन बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही सबसे अमीर पार्टी भी है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस देश की दूसरे सबसे अमीर पार्टी है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के बीच बैंक बैलेंस का अंतर गैप बहुत ज्यादा है। बीजेपी और कांग्रेस के बैंक बैलेंस में 10 हजार करोड़ का अंतर है। ये दावा कांग्रेस सांसद अजय माकन (Ajay Maken) ने संसद में किया है।

5 अन्ना हजारे फिर करेंगे आमरण अनशन
Anna Hazare Aamaran Anshan: गांधी विचारधारा के समर्थक सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर आमरण अनशन करने जा रहे है। अन्ना हजारे ने 88 वर्ष की उम्र में 30 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून (Maharashtra Lokayukta Act) लागू न होने पर नाराजगी जताते हुए 30 जनवरी से रालेगणसिद्धी में आमरण अनशन का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस बार यह आंदोलन आखिरी होगा। इसे महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार (Devendra Fadnavis government) के लिए अन्ना का आखिरी अल्टीमेटम माना जा रहा है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
‘मनरेगा योजना’ का नाम बदलेगी मोदी सरकार: मोदी सरकार (Modi government) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा योजना का नाम बदलने जा रही है। शुक्रवार को हुई कैबिनटे बैठक में मनरेगा का नाम बदलने पर मुहर लग गई। सरकार मनरेगा का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी रखने वाली है। सरकार इसके लिए 1.51 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी। (पढ़े पूरी खबर)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बड़ा सड़क हादसा: Andhra Pradesh bus Accident: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बड़ा सड़क हादसा (Chittoor Bus Accident) हुआ है। चित्तूर के मरेडुमिल्ली इलाके में 35 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। चित्तूर-मरडुमल्ली गिरी मार्ग पर (मरेडुमिल्ली घाट क्षेत्र) मोड़ पर चालक के नियंत्रण खोने के बाद गहरी घाटी में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। (पढ़े पूरी खबर)
ChatGPT के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा: AI Murder Case: आज कल सभी लोगों की जुबां पर एक शब्द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) यानी AI का बोलबाला है। ये शब्द हर किसी के मुंह से आपको सुनने के लिए मिल जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कई घंटों में होने वाले काम सेकंड में हो रहे हैं। यहां तक की AI अब लोगों को कमांड भी कर रहा है। एआई के साइ़ड इफेक्ट की खबरें आप लगातार सुनते होंगे। हालांकि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से दिल को दहला देने वाली खबर आई है। सैन फ्रांसिस्को में AI के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। (पढ़े पूरी खबर)
अमित शाह और मोहन भागवत साथ-साथः Amit Shah and Mohan Bhagwat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के दौरे पर हैं। दोनों आज शुक्रवार को यहां पर मंच भी साझा करेंगे। शाह और भागवत आज वीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की कविता ‘सागर प्राण तलमलाला’ की 116वीं सालगिरह मनाने के लिए खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही सावरकर की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। (पढ़े पूरी खबर)
बंगाल सीएम ने नहीं भरा SIR फॉर्म: Mamata Banerjee Refuses SIR: पश्चिम बंगाल में एशआईआर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 11 दिसंबर को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरने का अंतिम दिन था। अब सात दिन के अंदर चुनाव आयोग संशोधित वोटर लिस्ट जारी करेगी। वहीं SIR के खिलाफ मुखर रहने वाली बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने SIR फॉर्म नहीं भरा है। (पढ़े पूरी खबर)
2 साल में 1951 बार विमान के GPS से छेड़छाड़: Aircraft GPS Tampered Case: भारत में पिछले 2 सालों में विमानों के GPS सिस्टम के साथ 1,951 बार छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। ये खुलासा खुद केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में किया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने गुरुवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। पिछले 12 दिनों में यह दूसरी बार है जब सरकार ने संसद में GPS स्पूफिंग की घटनाओं को स्वीकारा है। इससे पहले 1 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा था कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में 7 नवंबर को छेड़छाड़ की गई थी। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



