वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में शनिवार का दिन खास होने जा रहा है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) राजगीर में 1218 नव-प्रशिक्षित सब-इंस्पेक्टरों की भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेड की सलामी लेकर इन अधिकारियों को राज्य सेवा के लिए औपचारिक रूप से रवाना करेंगे।

आधुनिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण

2023 बैच के ये सब-इंस्पेक्टर पिछले कई महीनों से कठोर प्रशिक्षण से गुजर रहे थे। PTC राजगीर के निदेशक आर. मलर विल्ली के अनुसार प्रशिक्षुओं को पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। प्रशिक्षण में इंडोर और आउटडोर दोनों स्तरों पर विशेष ध्यान दिया गया।

क्यों है यह बैच खास

इस बैच को साइबर अपराध, एटीएम और बैंक फ्रॉड की जांच, आधुनिक हथियार संचालन, वाहन चालन, घुड़सवारी, साइक्लिंग, योग, सामरिक कौशल और कानून की बारीकियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे हर परिस्थिति में प्रभावी भूमिका निभा सकें।

समावेशिता की मजबूत तस्वीर

1218 दारोगाओं में 779 पुरुष, 436 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही 23 दारोगा खेल कोटा से चयनित हैं जबकि 4 प्रशिक्षु झारखंड कैडर के भी हैं जो विविधता और समावेशिता को दर्शाता है।

कानून-व्यवस्था को मिलेगा लाभ

इन नए अधिकारियों की तैनाती से जिलों में दारोगाओं की कमी दूर होगी। खासकर साइबर क्राइम, आर्थिक अपराध और भीड़ नियंत्रण जैसे मामलों में पुलिस की क्षमता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

कार्यक्रम का विवरण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह करीब 11 बजे राजगीर पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। हवाई मार्ग से आगमन को लेकर हॉकी मैदान में अस्थायी हेलिपैड बनाया गया है।