रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्वीट का करारा जवाब दिया है. भाजपा ने कहा कि बौखलाइए मत प्रिय छत्तीसगढ़ कांग्रेस वादे पूरे नहीं करेंगे तो जलील होंगे ही. भाजपा छग के किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी. SC से कल ही माफ़ी मांगी है. आपने किसानों से भी माफ़ी मांगकर आज से धान ख़रीदी शुरू करें. यूं आपा खोने से नाहक ही ऊर्जा ख़त्म होती है. जरा काम पर ध्यान दीजिए.
बौखलाइए मत प्रिय छत्तीसगढ़ कांग्रेस
वादे पूरे नहीं करेंगे तो जलील होंगे ही
भाजपा छग के किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी। SC से कल ही माफ़ी माँगी है आपने किसानों से भी माफ़ी माँगकर आज से धान ख़रीदी शुरू करें
यूँ आपा खोने से नाहक ही ऊर्जा ख़त्म होती है। जरा काम पर ध्यान दीजिए https://t.co/nzaUWVuP5i
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 15, 2019
बता दें कि कांग्रेस ने 14 नवंबर को भाजपा के खिलाफ आक्रमक ट्वीट किया था. कहा था कि सुनो! वैचारिक नपुंसकों की फ़ौज और नेतृत्व के दिवालियापन से गुज़र रही @BJP4CGState हमारे बारे में कुछ लिखते हो तो डंके की चोट पर टैग करके लिखा करें, जवाब मिलने के डर से सावरकर वाली कायरता न दिखाएं. और रही बात धान की वो तो 2500 रुपए में ही ख़रीदा जाएगा, मोदी जी कितना भी रोकें.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से किसानों का धान खरीदने का ऐलान किया है, जबिक नवंबर में खरीदने की योजना थी. जिसे सरकार ने बदल दिया. सरकार का तर्क है कि बारिश की वजह से धान भीग गई है. इसलिए सूखने में वक्त लगेगा. वहीं भाजपा का कहना है कि सरकार जानबूझकर बहानेबाजी कर रही है. और 2500 रुपए में धान नहीं खरीदना चाहती. इसलिए भाजपा आज प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.