लोकेश साहू,धमतरी। नेशनल हाइवे में शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि ड्राइवर और हेल्फर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन लाखों रुपये कीमत की शराब की बोतलें चकनाचूर हो गई. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक रायपुर से अंग्रेजी शराब भरकर पंखाजूर जाने के लिए निकला था.
घटना की सूचना मिलते ही आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि देर रात नेशनल हाईवे पर धमतरी के गागरा पुल के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत ये है कि ट्रक के पलटने से पहले ही ड्राइवर और हेल्फर ने छलांग दी थी, जिससे दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
लेकिन काफी मात्रा में शराब की बोतलें चकनाचूर होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इधर घटना की खबर मिलते ही आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचे, जहाँ मजदूरों की मदद से साबुत बोतलों को फिर से पैकेजिंग कर पंखाजूर भेजने की तैयारी चल रही है. फिलहाल नुकसान का आंकलन अभी नही हो पाया है.