रेणु अग्रवाल, धार। Kailash Vijayvargiya On Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर अचानक सुरक्षा बढ़ाए जाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में उनके नाम आने की अटकलों को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शिवराज जी हमारे बड़े सक्रिय मंत्री हैं और मजबूत नेता हैं। उनकी सुरक्षा अच्छी हो ये सरकार ने चिंता की है। अगर आप मानते हैं कि शिवराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं तो मानने में कोई बुराई नहीं है। में तो आपको रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक घोषणा न हो तब तक नो कमेंट्स।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा: केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली दोनों जगह सुरक्षा कड़ी, बंगलों के चारों तरफ की बैरिकेटिंग
दरअसल, मध्यप्रदेश में विकास और सेवा के दो साल की उपलब्धियों को लेकर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा की। इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मात्र दो सालों में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश का विकास परिदृश्य पूरी तरह बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से धार में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन किया जाना जिले के लिए गौरव की बात है। लगभग 2000 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश और करीब 50 हजार प्रत्यक्ष तथा डेढ़ लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
यह भी पढ़ें: अपने ही कार्यकर्ता पर भड़के पूर्व मंत्री, प्रदर्शन के दौरान जड़े कई थप्पड़, Video Viral
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पीएम एक्सीलेंस कॉलेज और मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत धार जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आवास पूर्ण हुए हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन कर उन्हें सक्षम बनाया गया है। साथ ही उन्होंने धार के प्रसिद्ध धारेश्वर मंदिर परिसर में प्रस्तावित धारेश्वर लोक को लेकर कहा कि इससे जिले में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब: गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर भाजपा नेतृत्व नाराज, संगठन ने लगाई फटकार, मांगा जवाब
गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में शनिवार को इजाफा किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट्स के बाद उनकी सुरक्षा में शुक्रवार देर रात इजाफा कर दिया गया। यह सुरक्षा बढ़ोतरी भोपाल और दिल्ली दोनों जगहों पर लागू की गई है।
भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित बी-8 सरकारी आवास के चारों ओर पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी है। आवास के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसी तरह दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की उच्च स्तरीय सुरक्षा मिली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



