Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राठीखेड़ा गांव में फैक्ट्री स्थापना के विरोध में किसान पिछले डेढ़ साल से आंदोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच हुई वार्ता के बावजूद किसान आंदोलन स्थगित करने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने प्रशासन के साथ हुई बातचीत को केवल औपचारिक करार देते हुए 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर महापंचायत करने की घोषणा की है।

10 दिसंबर को टिब्बी में आयोजित महापंचायत के बाद किसान फैक्ट्री स्थल की ओर कूच कर गए थे। इस दौरान हालात बिगड़ गए और फैक्ट्री परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी गई। घटना में 10 कारें, चार मोटरसाइकिलें, एक जेसीबी मशीन और एक पुलिस जीप जलकर नष्ट हो गई, जबकि दो जेसीबी समेत कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।
घटना के बाद किसानों ने 17 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान किया था। इसी क्रम में शुक्रवार को किसान प्रतिनिधिमंडल की एडीजीपी वीके सिंह, आईजी बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और विधायक गुरवीर बराड़ के साथ वार्ता हुई। बैठक में जिला प्रशासन ने फैक्ट्री से जुड़े सभी मानकों की समीक्षा पूरी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही।
हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि यह फैसला अस्थायी है। जब तक फैक्ट्री निर्माण को पूरी तरह और स्थायी रूप से बंद नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के अनुसार प्रशासन की घोषणा से उनकी मूल मांग पूरी नहीं हुई है।
मामले पर प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि किसानों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई है और सरकार संवाद के जरिए समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान विरोध होना स्वाभाविक है। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर कंपनी के साथ एमओयू पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुआ था, तब इसका विरोध क्यों नहीं किया गया।
17 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए इलाके में एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बनता नजर आ रहा है। किसानों ने गांव-गांव संपर्क अभियान तेज कर दिया है। किसान नेताओं का दावा है कि इस महापंचायत में राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं, 10 दिसंबर की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


