G.O.A.T India Tour 2025: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे के दौरान कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में हुए हंगामे ने खेल प्रेमियों को निराश कर दिया। शनिवार को आयोजित इवेंट में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्थाओं और सीमित पहुंच के कारण बड़ी संख्या में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख नहीं सके। इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम परिसर में तोड़फोड़ कर दी।
इस घटना पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ खेल आयोजनों की साख को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि भी खराब करती हैं।
बाइचुंग भूटिया ने कहा, “यह बेहद निराशाजनक था। हजारों फैंस केवल लियोनेल मेसी के प्रति अपने प्यार के चलते स्टेडियम पहुंचे थे। दुर्भाग्य से व्यवस्थाएं वैसी नहीं रहीं, जैसी होनी चाहिए थीं। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी, क्योंकि इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है। इस गलती से सभी को सबक लेना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि मेसी का यह दौरा कुल मिलाकर शानदार था, लेकिन आयोजन से जुड़ी कुछ गंभीर चूक सामने आईं।
“स्टेडियम में बड़ी संख्या में वीआईपी मौजूद थे, जबकि आम फैंस मेसी की झलक तक नहीं देख पाए। कई लोग दूर-दराज से सिर्फ उन्हें देखने आए थे। ऐसे में उनकी निराशा समझी जा सकती है। उम्मीद है कि आगे इस तरह की स्थिति दोबारा नहीं बनेगी,”।
देखें VIDEO
आयोजक गिरफ्तार, जांच तेज
इस मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर टिकटों की ऊंची कीमतों और दर्शकों को सीमित पहुंच देने के आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शताद्रु दत्ता को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने मांगी माफी, जांच समिति गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हस्तक्षेप किया है। उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए एक न्यायिक जांच समिति के गठन की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता कलकत्ता हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति असीम कुमार रे करेंगे। समिति में मुख्य सचिव और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “साल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बेहद परेशान और हैरान हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से मैं दिल से माफी मांगती हूं। घटना की विस्तृत जांच के लिए न्यायिक समिति बनाई जा रही है।”
सवालों के घेरे में आयोजन व्यवस्था
मेसी जैसे वैश्विक फुटबॉल आइकन के दौरे के दौरान हुई इस अव्यवस्था ने आयोजन व्यवस्था और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खेल प्रेमियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में पारदर्शिता, सुरक्षा और दर्शकों के अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल सभी की निगाहें जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार कौन था और आगे ऐसी चूक को कैसे रोका जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



