राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ब्लाइंड विमेंस टी – 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाड़ी को 25-25 लाख रुपए की राशि देंगे। खिलाड़ी सुनीता सराठे, सुषमा पटेल और सुश्री दुर्गा येवले को राशि मिलेगी। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सीएम से भेंट की है।
खिलाड़ियों को दिए गए 10-10 लाख रुपए नगद और 15-15 लाख फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में होंगे। मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों और तीनों कोच का ट्राफी और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान कियातीनों खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई और कोचिंग की व्यवस्था भी राज्य सरकार की ओर से की जाएगी।
महिला खिलाड़ियों के कोच सर्वश्री सोनु गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 के फाइनल मैच में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



