Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (13 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली का AQI 450 के पार, GRAP-4 की पाबंदियां लागू; दिल्ली में क्रिसमस–न्यू ईयर पार्टी में पटाखों पर पूरी तरह रोक; दिल्ली में चलेगी ‘गोल्डन लाइन’ Metro; ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर आपस में टकराईं एक दर्जन गाड़ियां प्रमुख रहा।

1. दिल्ली की AQI 450 के पार, GRAP-4 की पाबंदियां लागू
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप चार लगाने की भी घोषणा की है. सुबह ग्रैप तीन पाबंदियों की घोषणा की गई थी. इसी के साथ अब दिल्ली में ग्रैप एक, ग्रैप दो, ग्रैप तीन और ग्रैप चार की पाबंदियां लागू होंगी. दरअसल दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत तेजी से खराब हो रही है, जिसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की समिति ने तत्काल प्रभाव से सबसे सख्त पाबंदियां ग्रैप 4 लागू करने का फैसला किया है.

2. दिल्ली में क्रिसमस–न्यू ईयर पार्टी में पटाखों पर पूरी तरह रोक
साल 2025 के समापन के साथ ही राजधानी दिल्ली नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है। क्रिसमस की रौनक और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली के क्लब, रेस्टोरेंट और बार पूरी तरह सज-धज चुके हैं। हालांकि, इस बार जश्न में एक अहम बदलाव किया गया है। अब इन सभी जगहों पर पटाखे फोड़ने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में हुए खौफनाक हादसे के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

3. दिल्ली में चलेगी ‘गोल्डन लाइन’ Metro
दिल्ली की रफ्तार को नई दिशा देने वाला दिल्ली मेट्रो फेज-IV अब एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँच गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा लाजपत नगर से साकेत G-ब्लॉक तक बनने वाली नई ‘गोल्डन लाइन-11’ पर शुक्रवार से निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। टेस्ट पाइलिंग और भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ यह कार्य राजधानी की मेट्रो कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है। प्राथमिक कॉरिडोरों के बाद यह फेज-IV का पहला नया सेगमेंट है जहां जमीन पर भौतिक निर्माण की शुरुआत हुई है। इस कदम को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के लगातार विस्तार की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

4. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर आपस में टकराईं एक दर्जन गाड़ियां
घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हो गए। चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन वाहन आपस में टकरा गए, जबकि समाधिपुर फ्लाईओवर पर करीब एक दर्जन गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया। इन हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
कालकाजी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्याः दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या(Suicide) कर ली। यह मामला कालकाजी स्थित मकान संख्या G-70B का है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 2:47 बजे कालकाजी थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना देने वाले कोर्ट के अधिकारी (बेलिफ) और स्थानीय पुलिसकर्मी थे, जो अदालत के कब्ज़ा आदेश को लागू करने के लिए संबंधित घर पर पहुंचे थे। इसी दौरान अंदर तीन लोगों के मृत पाए जाने की जानकारी मिली। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में जल्द दौड़ेंगी 8,000 इलेक्ट्रिक बसेंः दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को 8,000 तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि नई बसें सुचारू रूप से संचालित हो सकें। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन बसों को चार्ज करने के लिए डिपो तक न ले जाना पड़े। इसके लिए राजधानी के तीन बड़े अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे इलेक्ट्रिक बस संचालन और अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध होगा। (पूरी खबर पढ़े)
इंडिया गेट प्रदर्शन मामले में 6 आरोपियों को जमानतः दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान, माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के मामले में दिल्ली की अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा की अदालत ने 6 आरोपियों को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी, जबकि 4 अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी गईं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



