UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह और देर रात यूपी के कई शहरों में 100 से 50 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग कि माने तो 15 दिसंबर को भी प्रदेश में कोहरे का यह कहर दिखाई देगा। कोहरे की वजह से कई शहरों में भगवान सूर्य नारायण के दर्शन नहीं होंगे। दिन चढ़ने के सकती हल्की धूप दिख सकती है। बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज्जफरनगर में दर्ज किया गया।

इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में तराई क्षेत्रों में घना कोहरे देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज 8 जिलों में शून्य दृश्यता वाला कोहरा (UP Weather Today) छाया रहेगा। इन जिलों में कुशीनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बस्ती, महराजगंज और संतकबीरनगर जिले में शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के मुताबिक आज लखीमपुर खीरी,बलिया, बहराइच, मऊ, बलरामपुर, आजमगढ़, सीतापुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, गोंडा, बरेली, रामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती और बरेली जिले में हल्का से मध्यम कोहरा दिखाई देगा। मौसम जानकारों के अनुसार (UP Weather Today) इन जिलो में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।