MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी! दरअसल, अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट नहीं है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते फिलहाल ठंडी हवाएं कमजोर पड़ गई है। लेकिन पारा लगातार लुढ़का है। दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जल्द ही शीतलहर का दौर फिर से लौटेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश और बर्फबारी वाला मौसम है। जिससे सर्द हवाएं कमजोर हुई हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट नहीं है। लेकिन अगले कुछ दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेंगे। जिससे पहाड़ों में बर्फबारी-बारिश का दौर शुरू होगा। सर्द हवाएं एमपी में आएगी और एक बार फिर शीतलहर का सिलसिला शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: 20 दिसंबर भोपाल के लिए ऐतिहासिक, पीएम मोदी मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, इंदौर-दिल्ली और वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे CM डॉ मोहन, पदोन्नति नियम को लेकर HC में 16 दिसंबर को सुनवाई, आज से एयर इंडिया की बेंगलुरु भोपाल के लिए अतिरिक्त उड़ान
25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
शुक्रवार-शनिवार को 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, यहां पारा 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़ और पचमढ़ी में 5.4 डिग्री, इंदौर में 5.9 डिग्री, मंदसौर में 6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं भोपाल में 6.4 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, रायसेन और नौगांव में 7.6 डिग्री, मलाजखंड में 7.9 डिग्री, मंडला और शिवपुरी में 8.2 डिग्री, दतिया में 8.4 डिग्री, जबलपुर में 8.5 डिग्री, बैतूल में 9 डिग्री, उज्जैन, खजुराहो, सतना, दमोह और टीकमगढ़ में तापमान 9.2 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



