Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR air pollution) गंभीर स्थिति में है। आज (14 दिसंबर) दिल्लसीवासी सुबह-सुबह जब उठे तो उनका सामना पॉल्यूशन और स्मॉग के डबल अटैक से हुआ। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 490 के पार पहुंच गया। दिल्ली में धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात बिगड़ने पर CAQM ने GRAP-IV लागू कर दिया है। GRAP-4 लागू होने के बावजूद, हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 6 बजे कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 490 के पार दर्ज किया गया, जिससे पूरी राजधानी ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता की चपेट में है। इनके अलावा राजधानी के कई इलाके में घना कोहरा है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम आंकी गई है. वहीं नोएडा में कमोबेश हालात यही है।

आज दिल्ली के लगभग सभी AQI मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में हैं। प्रदूषण का स्तर आज बेहद खतरनाक श्रेणी में है. सबसे ज्यादा AQI रोहिणी का 499 है, जो खतरनाक श्रेणी में है। आनंद विहार (491), अशोक विहार (493), बावाना (498), रोहिणी (499), विवेक विहार (495) और वजीरपुर (493) जैसे इलाकों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं। ITO में AQI 485, IGI एयरपोर्ट पर 416 और लोधी रोड पर 400 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक यह इस साल दिल्ली में चौथा मौका है जब AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है।

एनसीआर की हालत भी खराब

राजधानी दिल्ली की तरह एनसीआऱ की हालत भी खराब है। सुबह के समय गाजियाबाद का AQI 460, गुरुग्राम का 347 और नोएडा का 472 दर्ज किया गया। इसके अलावा और भी इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। NH-24 के पटपड़गंज और ITO, आनंद विहार समेत अलग-अलग इलाकों से सामने आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जहरीली हवा की एक मोटी परत ने पूरे शहर को ढक लिया है।

एरियाAQI लेवल
विवेक विहार495
वजीरपुर494
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम460
करणी सिंह478
रोहिणी499
पटपड़गंज488
नरेला493
नेहरू नगर478
मंदिर मार्ग426
मुंडका486
नजफगढ़406
शादीपुर416
सीरीफोर्ट471
नॉर्थ कैंपस481

कोहरे में छिपी दिल्ली

दिल्ली में आज अब तक इस साल का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हालात ऐसे रहे कि अक्षरधाम मंदिर तक नजरों से ओझल हो गया और कई इलाकों में सड़कों पर कुछ मीटर से ज्यादा विजिबिलिटी नहीं रही। अक्षरधाम के आसपास तो 50 मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया। घने कोहरे के कारण हवा में प्रदूषण और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है, हालांकि नोएडा और गाजियाबाद की तुलना में दिल्ली में कोहरा ज्यादा घना नजर आया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m