बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले का है जहां एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर डीजल फैल गया।
14 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: त्रिनेत्र से हुआ भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
टैंकर चालक बाल-बाल बच गया
दरअसल घटना दमोह जिले में बटियागढ़ बक्सवाहा मार्ग पर छोटी चढ़ाई के पास की है जहां एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक बाल-बाल बच गया, वहीं टैंकर में भरा डीजल टैंक फूटने से सड़क पर डीजल फैल गया। गनीमत रही कि समय रहते कोई आगजनी की घटना नहीं हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रुद्रपुर से चेन्नई की ओर जा रहा था टैंकर
चालक आसिब ने बताया कि अचानक सामने आई एक गाय को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण हट गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही तथा सड़क पर फैले डीजल को हटाने के प्रयास किए गए ताकि किसी तरह की आगजनी से संबंधित दुर्घटना न हो सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



