दिल्ली विश्वविद्यालय न्यूज: Delhi University (DU) में छात्रा ने Professor व HOD पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे कैंपस में बहुत बड़ा बवाल मच गया है. ABVP ने पूरे मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग की है. संगठन का कहना है कि बिना पक्षपात के सच्चाई सामने आना न केवल पीड़ित के लिए, बल्कि विश्वविद्यालय की साख के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा साझा किए गए इस वीडियो ने पूरे कैंपस में बवाल मचा दिया है. छात्रा ने वीडियो में अपने डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और एचओडी पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, साथ ही प्रशासन पर दबाव बनाने और अन्याय का भी जिक्र किया है. ABVP ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में सामने आए इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता. परिषद का मानना है कि सोशल मीडिया पर सामने आए तथ्यों की गहन और विधिसम्मत जांच होनी चाहिए.
अभाविप ने जोर देते हुए कहा है कि बीते कुछ समय में इस तरह के मामलों के सामने आने से दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है. बार-बार ऐसे प्रकरण सामने आने से संस्थान की छवि धूमिल होती है साथ ही भय का माहौल भी पनपने लगता है.
ABVP दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी के सम्मान, सुरक्षा और हितों के लिए प्रतिबद्ध है. हम यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग करते हैं कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराए. हमारा विश्वास है कि ऐसी जांच से भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा और परिसर में सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित होगा.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



