कुंदन कुमार/ पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गठित तीन नए विभागों की जिम्मेदारी मंत्रियों के बीच बांट दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई। इस पुनर्विभाजन का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाना बताया गया है।
सिविल विमानन विभाग सीएम नीतीश के पास
नवगठित तीन विभागों में से एक, नागर विमानन (सिविल एविएशन) विभाग, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है। यह विभाग जदयू कोटे में रहेगा। राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने और नए हवाई अड्डों के विकास को लेकर यह फैसला अहम माना जा रहा है।
सुनील कुमार को मिली उच्च शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को अब शिक्षा, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ-साथ नवगठित उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इससे राज्य में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के बेहतर समन्वय की उम्मीद की जा रही है।
संजय सिंह टाइगर संभालेंगे रोजगार एवं कौशल विकास
श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के मंत्री संजय सिंह टाइगर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इस विभाग के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने पर जोर रहेगा।
अन्य मंत्रियों को भी मिली अहम जिम्मेदारी
भाजपा कोटे से मंत्री अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन और कला एवं संस्कृति विभाग सौंपा गया है। वहीं सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
एक करोड़ रोजगार के लक्ष्य से जुड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वर्ष 2025 से 2030 के बीच राज्य में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए युवा, रोजगार एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा और नागर विमानन जैसे नए विभागों का गठन किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



