रायपुर- महानदी जल विवाद मामले में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच समन्वय बनाने की कोशिश शुरू हो रही है. केंद्र सरकार द्वारा गठित जल ट्रिब्यूनल के निर्देश पर दोनों राज्यों के अधिकारी विवाद क्षेत्र का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के इरिगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की एक टीम 16 से 20 नवंबर तक ओडिशा प्रवास पर जा रही है. इस टीम में के एस ध्रुव, आर एस नायडू, जयंत बिसेन शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की टीम ओडिशा प्रवास के दौरान महानदी पर निर्मित हीराकुंड डैम के साथ डेल्टा रिजन तक का निरीक्षण करेगी. टीम इस बात की भी जांच करेगी कि ओडिशा में महानदी के जल का कितना उपयोग पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक प्रायोजन के लिए किया जाता है. इन सबके अलावा पानी का कितना हिस्सा समुद्र में जाता है.
छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के दौरे के बाद ओडिशा के अधिकारियों की एक टीम छत्तीसगढ़ आएगी और निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी.