Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम नए मिशन पर जाने वाले हैं. वो पहली बार उस टूर्नामेंट में खेलेंगे, जिसका आगाज 14 साल पहले हुआ था. इस बार इस फेमस लीग का 15वां सीजन होने जा रहा है.

Babar Azam: बाबर आजम को पाकिस्तान की मौजूदा टीम का सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है. उन्हें वहां किंग के नाम से भी बुलाया जाता है. बाबर के चाहने वालों के लिए एक खास खबर आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अब एक नए मिशन पर निकलने को तैयार है. यह मिशन किसी इंटरनेशनल सीरीज का नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीगों में से एक बिग बैश लीग का है. जिसकी शुरुआत आज से 14 साल पहले हुई थी. अब इस लीग के 15वें सीजन में बाबर आजम पहली बार अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले इस सीजन में बाबर का डेब्यू फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक होगा. इस लीग के मैच पर्थ स्टेडियम और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे. यह ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मैदानों हैं. सबकी नजर बाबर आजम पर टिकी रहेंगी, जो पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. बाबर टी20 के सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और कंसिसटेंसी फैंस को रोमांचित करती आई है. अब देखना होगा कि वो इस बड़े मंच पर कैसी शुरुआत करते हैं.

Babar Azam
Babar Azam

किस टीम के लिए खेलेंगे बाबर आजम?

बिग बैश लीग 2025-2026 में बाबर आजम इSydney Sixers टीम के लिए खेलेंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि वह पर्थ स्टेडियम में Perth Scorchers के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. वो पूरे सीजन तक उपलब्ध रहेंगे. उनके टीम में आने से से सिडनी सिक्सर को मजबूती मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर से ना सिर्फ टीम बल्कि फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद रहने वाली है.

Babar Azam के अलावा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दिखाएंगे जलवा

बिग बैश लीग 2025-26 में बाबर आजम अकेले पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होंगे. उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम भी है, जो मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे. शाहीन शाह अफरीदी ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं, जबकि हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स और शादाब खान सिडनी थंडर के लिए जलवा दिखाएंगे. मतलब ये कि 15वें सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मौजूदगी टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ाने वाली है.

बाबर आजम का टी20 करियर कैसा रहा है?

बाबर आजम का टी20 करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अब तक वो
328 मैचों मं 11536 रन बना चुके हैं. 11 शतक और 95 फिफ्टी शामिल हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. बाबर ने 136 मैचों में 4429 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 38 फिफ्टी शामिल हैं.