सुशील खरे/शिखिल ब्यौहार। रतलाम/भोपाल। कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी के बाद अब लाडली बहनों को लेकर बयान देकर मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। बयान सामने आने और वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उसे सियासी निशाने पर लिया है।

करोड़ों लाडली बहनों का अपमान

कांग्रेस नेता पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कर्नल सोफिया के बाद लाडली बहनों का अपमान किया गया है। मंत्री शाह ने इसके पहले भी जब विवादित बयान दिया तो भाजपा ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की। विजय शाह कह रहे हैं कि लाडली बहनें सीएम का सम्मान करने नहीं आएंगी तो उनकी जांच कराई जाएगी। यह करोड़ों लाडली बहनों का अपमान है। भाजपा को तत्काल ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी

दरअसल रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाडली बहना योजना को लेकर मंच से ऐसा बयान दिया, जिसे दबाव और धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाडली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी।

इस्तीफा नहीं लिया तो आंदोलन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने मामले को लेकर कहा कि- अहंकार में डूबे प्रदेश के मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया तो आंदोलन होगा। लगातार विवादित बयान दे रहे और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए

शनिवार को रतलाम में विकास समिति की बैठक हुई थी। बैठक में मौजूद किसी नेता या अधिकारी ने वीडियो बना लिया क्योंकि बैठक में मीडिया पर्सन नहीं थे। विजय शाह ने कहा कि सरकार अगर लाड़ली बहनों को करोड़ों रुपए दे रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। मंत्री ने कहा- “जो सम्मान करने आएंगी, उनके 250 रुपए बढ़ा देंगे, जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर देंगे।’ जो सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है तो उसको दो साल में एक बार थैंक्यू तो बोलना चाहिए। किसी को आधार में वो लिंक नहीं है, जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी। हम किसी को परेशान भी नहीं करना चाहते हैं।’

बड़ा हादसा टलाः गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर फैला डीजल

IAS संतोष वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलेंः बर्खास्त करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा, राज्य सरकार ने

पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तारः ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर किया था जानलेवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H