Kids Ear Pain in Winter: सर्दियों के मौसम में बच्चों के कान से जुड़ी समस्याएं सच में बढ़ जाती हैं. कान में दर्द या फिर कान बंद- बंद लगने लगता है. और ऐसी स्थिति बच्चों के लिए असहनीय हो जाती है. और इन्हें हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहिए. आज हम आपको इसके कारण और उपचार बतायेंगे.
Also Read This: ठंड में नाश्ते का परफेक्ट ऑप्शन: गोभी-गाजर के पराठे, ऐसा स्वाद जो बना दे दिन खास

सर्दियों में बच्चों के कान की समस्याएं क्यों बढ़ती हैं?
1. ठंडी हवा और कम तापमान से कान के अंदर सूजन हो सकती है
2. बार-बार सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन
3. छोटे बच्चों की ईयर कैनाल पतली होना
4. इम्यून सिस्टम का पूरी तरह विकसित न होना
Also Read This: कहीं आप भी तो रोजाना हेयर स्प्रे का इस्तेमाल तो नहीं करते? जान लें इसके गंभीर नुकसान
ये हैं आम लक्षण
1. कान में दर्द या खुजली
2. कान का बंद-सा लगना
3. कान से पानी या पस निकलना
4. बार-बार कान पकड़ना या चिड़चिड़ापन
5. छोटे बच्चों में सुनने में कमी या तेज आवाज पर प्रतिक्रिया न देना
Also Read This: गर्म खाने-पीने से जल गई है जीभ और तालु, ये उपाय जल्द देंगे राहत
किन बातों को नजरअंदाज न करें
1. 2–3 दिन से ज्यादा कान दर्द
2. बुखार के साथ कान से डिस्चार्ज
3. बार-बार होने वाला कान का इंफेक्शन
4. बच्चे का टीवी/मोबाइल की आवाज बहुत तेज सुनना
Also Read This: ठंड में रोज पीएं गुड़ वाला दूध, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायद
बचाव के उपाय
1. ठंडी हवा से कान ढककर रखें
2. सर्दी-जुकाम का समय पर इलाज करें
3. कान में बिना डॉक्टर की सलाह कुछ न डालें
4. नहाने के बाद कान अच्छी तरह सुखाएं
5. कान साफ करने के लिए कॉटन बड अंदर तक न डालें
Also Read This: सबका फेवरेट है ढोकला, मेथी भाजी डालकर दें नया ट्विस्ट और बनाएं ढोकले का हेल्थी वर्जन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



