शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर शाजापुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की पत्रकार वार्ता के दौरान जुबान फिसल गई। जुबान फिसलने के बाद अपनी ही पूर्व सरकारों के कार्यकाल को बेकार बता दिया। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मंत्री विजय शाह के फिर बिगड़े बोलः लाडली बहनों को लेकर कही यह बात, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने मंत्री
पूर्व की सरकारों के कामों को ही बेकार बता दिया
दरअसल पत्रकारों द्वारा सिर्फ 2 साल के कार्यकाल पर पत्रकारवार्ता करने का सवाल पूछा गया तो जवाब देते हुए मंत्री कुशवाह ने पूर्व की सरकारों के कामों को ही बेकार बता दिया। पत्रकार वार्ता में सिवनी, रायसेन और मल्हारगढ़ की घटनाओं को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर मंत्री कुशवाहा की जुबान एक बार फिर फिसली और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने जब यह घटना आई तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया था।
सरकार के विकास कार्य गिनाए
मध्यप्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने पत्रकारवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने सरकार के विकास कार्य गिनाए। कार्यक्रम में कलेक्टर के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



