रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वे भगवान से अपनी तुलना कर कर रहे हैं.
बता दें कि रमन सिंह ने कहा था कि ये सरकार किसानों का मज़ाक उड़ाना बंद करें. सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल को इतना घमंड आ गया है कि वो पूछ रहे हैं कि डॉ रमन कौन है. भगवान का नाम इतनी बार नहीं लेते जितना भूपेश डॉ रमन को याद करते हैं. किसान परेशान है, इसलिए हमें सड़क पर आने की ज़रूरत पड़ी है.
इस बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अपनी तुलना भगवान से करने लगे हैं. वे तो मीडिया पूछती है इसलिए रमन सिंह का नाम लेना पड़ जाता है. वरना उनका नाम भी ना लें. जिसने छत्तीसगढ़ को बर्बाद किया है.