लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस-डे (Christmas Day) और नए साल (New Year 2026) के मौके पर शराब की दुकानों के समय में छूट दी है. जिसके मुताबिक 24-25 दिसंबर और 30-31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंके गए बम, 2 आरोपी गिरफ्तार

जारी आदेश में लिखा है कि ‘राजस्वहित में यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव पर दिनांक 24-12-2025 और दिनांक 25-12-2025 को तथा नव वर्ष के उत्सव पर दिनांक 30-12-2025 और दिनांक 31-12-2025 को आबकारी की फुटकर दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रहेगा. तदनुसार अवगत होते हुए यथावश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें.’