दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां शनिवार रात खाना बनाने के दौरान एक झुग्गी में आग लग गई। हादसे में बेड पर खेल रहे दो मासूम आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। मां ने शोर मचाया तो पड़ोसी मदद को भागे। किसी तरह आग बुझाने के बाद मासूम को झुग्गी से बाहर निकाला गया।
बाद में मासूम परी (4) और इसके छोटे भाई अंश (1) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में अंश की मौत हो गई, वहीं परी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के समय मां खाना बनाते समय शौच के लिए गई थी। कुछ देर बाद वापस आई तो उसने देखा कि झुग्गी में आग लगी थी।
पुलिस को देर रात जीटीबी अस्पताल से हादसे की सूचना मिली। खबर मिलने के बाद पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि चूल्हे के पास ही झुग्गी में बेड रखा हुआ था। खाना बनाने के दौरान चादर में आग लगी और हादसा हो गया। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 10.15 बजे ई-80/118, राजीव कैंप, झिलमिल, विवेक विहार में हुआ। यहां अतुल पंडिल का परिवार रहता है। इनके परिवार में पत्नी निशा के अलावा बेटी परी और बेटा अंश था। अतुल एक टेंट हाउस का मिनी टेंपो चलाते हैं।
शनिवार को अतुल काम से बाहर थे। इनकी पत्नी घर में आलू उबाल रही थीं। इस बीच वह दोनों बच्चों को बेड पर बिठाकर शौचालय चली गईं। करीब 15 मिनट बाद वह वापस आईं तो देखा कि उनकी झुग्गी में आग लगी थी। निशा बदहवास हो गई। उसने रोते-रोते शोर मचा दिया। पड़ोसी मदद को भागे। किसी तरह बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बाद में झुलसी हुई हालत में बच्चों को बाहर निकालकर निजी वापस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस को रात करीब 11.30 बजे जीटीबी अस्पताल से खबर मिली। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। निशा बयान देने की हालत में नहीं थी। उसका रो-रोकर बुरा हाल था। वह रोते-रोते बेहोश हुए जा रही थी। किसी तरह उससे पूछताछ हुई तो हादसे का पता चला।
पुलिस ने आग लगने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शुरुआती जांच में गैस के चूल्हे से आग लगने को कारण माना जा रहा है। पुलिस आग की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंश का शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस बाकी पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



