Rajasthan News: राजस्थान में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MLA LAD) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त कदम उठाया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में तीन विधायकों से जुड़ा मामला सामने आने के बाद सीएम ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी के गठन के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक निधि खातों को फ्रीज कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार की नीति भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की है। कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जांच के लिए गठित हाईलेवल कमेटी का नेतृत्व मुख्य सतर्कता आयुक्त, जो अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग भी हैं, करेंगे।
एक समाचार पत्र द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में तीन विधायकों के विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। इनमें भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की हिंडौन विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं। स्टिंग में विधायक निधि के कार्यों में अवैध लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं।
भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने स्टिंग ऑपरेशन को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति कई बार उनके पास आया था और स्वीकृति की बात कर रहा था, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया था। डांगा का कहना है कि विधायक निधि की स्वीकृति गांव की जरूरत और जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर ही दी जाती है।
हिंडौन विधायक अनीता जाटव का स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना पूरी तरह निरस्त, अधिसूचना जारी


