दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम पर जमकर बरसे. उन्होंने इकानमी की खराब हालते के लिए मोदी को जमकर कोसा और उन्हें जिम्मेदार ठहराया.
मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ इतनी खराब हालत में पहुंच गई है कि सरकार को मुंह छिपाना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने ट्वीट में एक खबर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में गरीबी लगातार बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों में भी मांग में कमी आई है.
राहुल ने कहा कि मोदी के राज में इकानमी बुरी हालत में पहुंच गई है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की जनता को गरीबी में धकेलने का रिकार्ड बना रही है. सरकार को लोगों की कोई फिक्र नहीं है.