शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में बीते दिनों जहरीला खाना खाने से 4 लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन कर दिया गया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें: खजुराहो के जिस रिसॉर्ट में खाना खाने से 3 की हुई थी मौत, वहां 15 अधिकारियों के बुक थे रूम, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
खजुराहो स्थित गौतम होटल में हुई फूड पॉइजनिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया है। एसपी अगम जैन के निर्देशन में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल को जांच दल का नेतृत्व सौंपा गया है। इस विशेष जांच दल में सिद्धार्थ शर्मा को मुख्य विवेचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: खजुराहो में जहर खाने से हुई थी 3 मौतें ! फूड पॉइजनिंग की घटना पर मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया बड़ा बयान, जांच की कही बात
जांच टीम होटल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। होटल रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति और खाद्य सामग्री की भी जांच की जाएगी। घटना से जुड़े सभी तथ्यों और सबूतों को बारीकी से इकठ्ठा किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



