कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि से 17 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है जो हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

तीन संदिग्ध हिरासत में, लगातार पूछताछ

पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्तता के शक में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कांटी थाना पर इन तीनों से लगातार गहन पूछताछ की जा रही है ताकि लूट की साजिश अपराधियों की पहचान और रकम की बरामदगी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ सके।

SSP सुशील कुमार ने लिया जांच का जायजा

रविवार को खुद SSP सुशील कुमार कांटी थाना पहुंचे। उन्होंने SIT की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और मामले में हो रही जांच की विस्तृत जानकारी ली। SSP ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों से भी स्वयं पूछताछ की।

जल्द होगा खुलासा: SSP

SSP सुशील कुमार ने भरोसा दिलाया कि लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

प्राथमिकी दर्ज

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम कुमार के बयान पर कांटी थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।