Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच (Bondi Beach Terrorist Attack) पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों में एक 10 साल की बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा 45 लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले दोनों आतंकी बाप-बेटे हैं। 50 साल के साजिद अकरम और 24 साल के उसके बेटे नवीद अकरम ने मिलकर सिडनी के बॉन्डी बीच पर खून की होली खेली थी। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में पिता मारा गया। जबकि आतंकी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस आतंकी घटना के लिए इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियों को हमले के जिम्मेदार बताया है। घटना के बाद इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिलिस्तीन राज्य के समर्थन ने यहूदी विरोधी भावनाओं को भड़काया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की सरकार पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता जैसे फैसले यहूदी-विरोधी भावना को भड़काते हैं और वैश्विक यहूदी विरोध के खिलाफ सख्त रुख अपनाना जरूरी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया का बड़ा हिस्सा मानता है कि इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को खत्म करने के लिए दो-राष्ट्र समाधान ही रास्ता है। हालांकि, नेतन्याहू सरकार इसे इजराइल की सुरक्षा के लिए खतरा मानती है। नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने से यह मैसेज जाता है कि हिंसा को सही ठहराया जा रहा है।

नेतन्याहू बोले- सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी

नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को चेताया था कि सरकार की नीतियां देश में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दे रही हैं। नेतन्याहू के मुताबिक उन्होंने 17 अगस्त को पत्र लिखकर अल्बनीज को इसकी जानकारी दी थी। नेतन्याहू ने बॉन्डी बीच हमले के बाद कहा कि उन्होंने पहले चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया, जिसका नतीजा यह भयानक हमला हुआ। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की उन नीतियों की आलोचना की है, जिन्हें वे देश में यहूदी-विरोधी (एंटीसेमिटिज्म) भावना बढ़ाने का कारण मानते हैं।

इस तरह बाप-बेटे ने खेली खून की होली

50 साल के साजिद अकरम और 24 साल के उसके बेटे नवीद अकरम सिडनी के बॉन्डी बीच यहूदी धर्म के लोगों का त्योहार हनुक्का सेलिबरेशन के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर 16 लोगों की जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक है।

आतंकी हमले में शामिल आंतकी साजिद अकरम और नवीद अकरम ने अपने घर में कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली मारने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। आतंकी नवीद के बैकग्राउंड का पता चलते ही पुलिस ने सिडनी के पश्चिम में बोनीरिग में पुलिस ने उसके घर को घेर लिया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नवीद की मां वेरेना (Verena) ने बताया कि उसका बेटा,  जो एक बेरोजगार राजमिस्त्री था, उसने रविवार सुबह परिवार से आखिरी बार बात की थी। उसने बताया कि वह वीकेंड पर अपने पिता के साथ जर्विस बे गया था।

राजमिस्त्री का काम करता था नाविद, दो महीने पहले गई थी नौकरी

ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने आतंकी नवीद की मां वेरेना से बात की है। उन्होंने कहा, “उसने रविवार को मुझे फोन किया और कहा, मां मैं अभी तैरने गया था, मैंने स्कूबा डाइविंग भी की, हम अभी खाना खाने जा रहे हैं, और फिर आज सुबह हम घर पर ही रहेंगे क्योंकि बहुत गर्मी है। वेरेना ने कहा कि उसके बेटे के पास कोई हथियार नहीं है और वो न तो बाहर जाता है, न ही दोस्तों से मिलता है। वह न तो शराब पीता है और न ही सिगरेट। वेरेना के अनुसार उसका बेटा ऐसी-वैसी जगहों पर भी नहीं जाता है। उसे बस अपने काम से मतलब है। अकरम को करीब दो महीने पहले ईंट लगाने की नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि जिस कंपनी में वह काम करता था, वह दिवालिया हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m