Sardar Patel Death Anniversary: अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 75वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देश भर के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें 75वीं पुण्यतिथि पर नमन किया है। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्रीय एकता का शिल्पकार बताते हुए कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखण्डता हेतु ‘सरदार साहब’ द्वारा किए गए अथक प्रयास हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

सीएम योगी ने दी श्रद्धाजलि

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत की एकता और अखंडता के ‘शिल्पी’, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश की आंतरिक सुरक्षा, स्वदेशी एवं किसानों के स्वावलंबन के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ के निर्माण हेतु उनके अहर्निश योगदान हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।

READ MORE: यूपी में ठंड का कहर: कई जिलों में भीषण शीतलहर का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

केशव प्रसाद मौर्य ने किया नमन

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप-प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का सफल एकीकरण कर राष्ट्र की एकता और सुरक्षा को दृढ़ आधार प्रदान किया। उन्होंने किसानों, पिछड़ों और वंचित वर्गों को सहकारिता से जोड़कर उन्होंने देश को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया। कर्तव्य, साहस और राष्ट्रसेवा से ओत-प्रोत उनका जीवन हम सभी के लिए सतत प्रेरणा का स्रोत है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें