दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 461 तक पहुंच गया, जिससे यह इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन और रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब दिन बन गया। रोहिणी और वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI 500 के करीब दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी से भी ऊपर है। नई दिल्ली और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर का व्यापक असर देखने को मिला। जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ-साथ दृश्यता घटने से यातायात प्रभावित हुआ और लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियां भी बाधित रहीं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, हवा की बेहद धीमी गति और कम तापमान के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फैल नहीं सके और सतह के पास ही फंसे रहे। वजीरपुर स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र पर दिन के दौरान अधिकतम संभव AQI 500 दर्ज किया गया, जिसके बाद CPCB द्वारा डेटा रिकॉर्ड नहीं किया जाता। वहीं, CPCB के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक शाम चार बजे तक दिल्ली के 39 सक्रिय निगरानी केंद्रों में से 38 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही, जबकि केवल शादीपुर में इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

रोहिणी में भी दिन के दौरान AQI 500 तक पहुंच गया, जबकि अशोक विहार, जहांगीरपुरी और मुंडका में यह 499 दर्ज किया गया। राजधानी में घने कोहरे की चादर छाई रही और एक दिन पहले 432 पर बना औसत AQI अचानक बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निगरानी प्रणाली के अप्रैल 2015 में शुरू होने के बाद दिसंबर महीने में इससे अधिक प्रदूषण केवल 21 दिसंबर 2017 को दर्ज किया गया था, जब औसत AQI 469 तक पहुंचा था। 15 दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार, सरदार पटेल मार्ग पर AQI 483, पंडित पंत मार्ग पर 417, बाराखंबा रोड पर 474, अक्षरधाम क्षेत्र में 493, द्वारका सेक्टर-14 में 469 और बारापुल्ला फ्लाईओवर पर 433 दर्ज किया गया, जो राजधानी में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

स्वास्थ्य पर असर और विशेषज्ञों की चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने प्रदूषित हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की चेतावनी दी है। विशेषज्ञ शीला यादव के अनुसार, जब AQI का स्तर 300 से 400 के बीच रहता है और कई बार 450 के पार पहुंच जाता है, तो लोगों को विशेष रूप से सुबह के समय बाहर टहलने या व्यायाम करने से बचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शारीरिक गतिविधि पूरी तरह बंद करना जरूरी नहीं है, बल्कि इसे घर के भीतर सीमित रखना अधिक सुरक्षित विकल्प है।

प्रदूषित हवा में मौजूद PM2.5 जैसे अत्यंत महीन कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं, जिससे दमा, सांस की तकलीफ और अन्य श्वसन रोगों का खतरा बढ़ जाता है। यादव ने सलाह दी कि लोग केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, गहरी सांस लेने वाली गतिविधियों से परहेज करें और शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद के लिए संतुलित आहार अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और मौसमी फलों के सेवन पर भी जोर दिया।

GRAP लागू

प्रदूषण के तेजी से बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तहत सबसे सख्त उपाय लागू कर दिए। इसके तहत सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। GRAP पर गठित उप-समिति ने पूरे एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए पहले चरण-III और फिर चरण-IV के उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया।

मौसम की बात करें तो रविवार (14 दिसंबर) को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम, 8.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। पीटीआई के अनुसार, शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे धुंध और ठंड का असर और बढ़ गया। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान बहुत नीचे नहीं गया है, लेकिन हल्की धूप, बादलों की आवाजाही और प्रदूषण की घनी धुंध के चलते लोगों को दिन के समय भी ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके कारण बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि अगला पश्चिमी विक्षोभ 18 दिसंबर के आसपास आने की संभावना जताई जा रही है। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से 15 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, वहीं 22 दिसंबर के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि सटीक पूर्वानुमान के लिए अभी कुछ और दिनों तक निगरानी की जरूरत है।

पूरे शहर में कम विजिबिलिटी

एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिल्ली के आनंद विहार, अक्षरधाम और कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आनंद विहार और अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 493 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।इसके अलावा, बारापुल्ला फ्लाईओवर के पास AQI 474, द्वारका सेक्टर-14 में 469, सरदार पटेल मार्ग पर 483, कनॉट प्लेस स्थित बाराखंभा रोड पर 474 और पंडित पंत मार्ग पर AQI 417 दर्ज किया गया। आंकड़े राजधानी में लगातार बनी प्रदूषण की भयावह स्थिति को दर्शाते हैं।

 दिल्ली एयरपोर्ट, Indigo ने एडवाइजरी की जारी

घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित रहा। अधिकारियों और एयरलाइंस की ओर से एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को संभावित देरी और असुविधाओं के प्रति सतर्क किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने ‘एक्स’ पर जारी एडवाइजरी में कहा, “घने कोहरे के चलते फ्लाइट संचालन में रुकावट आ सकती है। यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए हम सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।”

खराब दृश्यता और घने कोहरे के चलते इंडिगो ने दिल्ली में यात्रियों के लिए देरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। एयरलाइन ने कहा, “दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। हम मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों को सुरक्षित व सुगम तरीके से उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस देखते रहें।”

इंडिगो ने एक अलग अपडेट में यात्रियों से एयरपोर्ट जाते समय अतिरिक्त समय लेकर निकलने की अपील की है। एयरलाइन के मुताबिक, जहरीली धुंध के कारण सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है। बयान में कहा गया, “हमारी टीमें स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और यात्रियों को लगातार अपडेट देती रहेंगी। हालात में सुधार होते ही सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक