Share Market Today: शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दे दिया. खुलते ही बाजार पर दबाव दिखा और कुछ ही देर में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर 84,900 के आसपास आ गया. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा फिसलकर 25,950 के पास ट्रेड करता नजर आया. सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में देखी जा रही है, जिससे पूरे बाजार का मूड कमजोर बना हुआ है.


ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स बने कमजोरी की वजह
आज के कारोबार में (Auto stocks) और (Banking stocks) निवेशकों की रडार पर रहे. बड़े बैंक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी, वहीं ऑटो सेक्टर में भी दबाव बना रहा. बाजार जानकारों का कहना है कि हाल की तेजी के बाद निवेशक अब सतर्क हो गए हैं और ऊपरी स्तरों पर शेयर बेच रहे हैं.
एशियाई बाजारों से भी नहीं मिला सहारा
घरेलू बाजार के साथ-साथ (Asian markets) में भी आज कमजोरी दिखी. जापान का (Nikkei Index) करीब 1.62% गिरकर 50,012 पर आ गया, जबकि कोरिया का (Kospi) 1.61% टूटकर 4,100 के आसपास ट्रेड करता दिखा. हॉन्गकॉन्ग का (Hang Seng) भी करीब 0.92% गिरकर 25,737 पर फिसल गया. चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की गिरावट के साथ 3,884 के आसपास रहा.
अमेरिकी बाजारों की गिरावट का असर
पिछले कारोबारी दिन अमेरिका के बाजारों में भी दबाव देखने को मिला था. (Dow Jones) 0.51% गिरकर 48,458 पर बंद हुआ था. वहीं (S&P 500) में 1% से ज्यादा की गिरावट रही और (Nasdaq) करीब 1.69% टूटकर बंद हुआ. ग्लोबल लेवल पर कमजोर संकेतों का असर आज भारतीय बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है.
शुक्रवार की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली
दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार पूरी तरह मजबूत दिखा था. 12 दिसंबर को सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 148 अंकों की बढ़त के साथ 26,046 पर बंद हुआ था. लेकिन आज उसी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना बेहतर समझा, जिससे बाजार में गिरावट आ गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



