रायपुर। आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है. भारत में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज छग के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को प्रेस दिवस की दी बधाई है.
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने बधाई संदेश में कहा कि- पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी पत्रकार साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन एक स्वतंत्र और ज़िम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है पत्रकारिता जन जन तक सूचनात्मक शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विधा है लोकतंत्र को मज़बूती एवं सही दिशा प्रदान करने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सख़्त और निष्पक्ष योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि इसकी शुरुआत प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी. परिणाम स्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई, जिसने 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. तब से लेकर आज तक हर साल 16 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.