शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में हुई एमपी कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रजेंटेशन की खबर से बीजेपी ने हमला बोला है।
जो काम हमें करना वो दिग्विजय कर देते
मामले को लेकर बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा- दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार हैं। मध्यप्रदेश में भले 10 नेता खड़े कर दो लेकिन दिग्विजय सिंह की ही चलेगी। एमपी के दोनों युवा नेताओं को सफोकेशन (Suffocation) होता होगा, कि जो काम हमें करना है, वो दिग्विजय सिंह कर देते है। कहा- दिग्विजय सिंह अपने बेटे को स्थापित करने के लिए जमावट कर रहे है।
‘इन मूर्खों की जमात से इंदौर को कब मुक्ति दिलाओगे’: सज्जन के बयान पर भड़की बीजेपी, MLA भगवानदास बोले
दिग्विजय ने सिर्फ सुझाव दिए
बीजेपी पर के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ रही है। दोनों नेता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने सिर्फ अपनी तरफ से सुझाव दिए हैं।
विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर कोः स्पीकर बोले- सभी सदस्य विकसित प्रदेश के मुद्दे पर
कल दिल्ली में एमपी कांग्रेस की हुई थी बैठक
बता दें कि दिल्ली में कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई थी। बैठक में एसआईआर (SIR) और बूथ पर पार्टी को मजूबत करने को लेकर मैगा प्लान तैयार किया गया। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने एम कांग्रेस की भूमिका और रणनीति को लेकर प्रेजेंटेशन दिया था। SIR में वोट छूटे ना और फर्जी वोट जुड़े ना इसे प्रेजेंटेशन में विस्तार से बताया था।
क्रांति गौड़ ने की ‘तेल कम, फिट होंगे हम’ मुहिम की सराहनाः बोलीं- ऑइल खिलाड़ियों के लिए भी मना,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



