चंडीगढ़। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी के कथित प्रचार के तहत आयोजित की जा रही रैली पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और जनता का पूरा भरोसा खो चूकी है। यही कारण है कि उसे लगातार चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा हैं। अपनी हार के कारणों पर मंथन करने की बजाय कांग्रेस लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ आरोप लगाकर देश में भ्रम फैलाना चाहती है।

सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट में सुनील जाखड़ ने लिखा हैं कि- कांग्रेस पार्टी जो इतने वर्षों से कहती रही कि ईवीएम हैक हैं, आज वोट चोरी है। अगर ईवीएम हैक होती हैं तो फिर किसी को वोट चोरी करने की क्या जरूरत है ?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले यह तय करना चाहिए कि ई.वी.एम. हैक हैं या वोट चोरी हो रही है इसलिए कांग्रेस को पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि कौन-सा ड्रामा करना हैं।

जाखड़ ने ये भी कहा कि अब तो कांग्रेस पार्टी के अपने कार्यकर्त्ता भी वोट चोरी के कांग्रेस के दावों पर विश्वास नहीं करते, बल्कि उनका मानना है कि कांग्रेस के पास जनता के मुद्दों की कमी है और उसके नेतृत्व पर जनता का भरोसा खत्म हो चुका है, यही उसकी हार का सबसे बड़ा कारण हैं।