कुंदन कुमार/ पटना। बीजेपी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है अध्यक्ष पद मिलने के बाद संजय सरावगी ने आज शाम को मीडिया से चर्चा की । मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पार्टी को मां के समान मानते हैं और उसी भावना के साथ इसकी सेवा करते हैं। पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।
संजय सरावगी ने आगे कहा कि अध्यक्ष के रूप में मेरा प्रयास रहेगा कि संगठन को और अधिक मजबूत, अनुशासित और जनसमर्पित बनाया जाए। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पार्टी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है।

पूरी ईमानदारी से निभाएंगे जिम्मेदारी

संजय सरावगी ने यह भी कहा कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगे और पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जनता की सेवा ही पार्टी का मूल उद्देश्य है और उसी रास्ते पर चलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

मिथिलांचल के कद्दावर नेता

वैश्य समाज से आने वाले संजय सरावगी मिथिलांचल के प्रभावशाली और जमीन से जुड़े नेताओं में गिने जाते हैं। वे दरभंगा जिले के गांधी चौक बड़ा बाजार इलाके के मूल निवासी हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर अपनी अपराजेय छवि को और मजबूत किया। पार्टी के भीतर उनकी पहचान एक कर्मठ, अनुशासित और जिम्मेदारी निभाने वाले नेता की रही है।

छात्र राजनीति से शीर्ष नेतृत्व तक

28 अगस्त 1969 को जन्मे संजय सरावगी ने छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ काम किया। वर्ष 1995 में उन्होंने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ली और युवा मोर्चा से संगठनात्मक राजनीति की शुरुआत की। नगर मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश गोवंश प्रकोष्ठ संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कई जिलों में संगठन प्रभारी जैसे अहम दायित्व निभाते हुए वे अब प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने एमकॉम और एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।