Venus Transit 2025: शुक्र, सुख-सौभाग्य के कारक ग्रह है, जिन्हें कला, सौंदर्य और आकर्षण का प्रतीक भी माना जाता है. वर्तमान में वह वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे है और यहां से कुछ राशियों पर अपनी कृपा बरसा रहे है. 20 दिसंबर को वह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जो सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में अपना स्थान लेंगे, उनके इस गोचर से कुछ राशि वालों को मनचाहा लाभ, तो कुछ जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन्हें करिअर, बिजनेस और निवेश में सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.

वृषभ राशि :
शुक्र का गोचर वृषभ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. शुक्र का धनु राशि में गोचर आठवें भाव में होगा. इसलिए रिश्तों में समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. साथ ही भावनात्मक रूप से कमजोरी महसूस होगी और स्वयं को परेशान महसूस कर सकते हैं. निवेश करने से बचना होगा. इस समय किसी भी तरह की यात्रा न करें. नए लोगों से मिलने पर सावधानी रखें.
कर्क :
कर्क राशि वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. धनु राशि में गोचर आपके छठे भाव में होगा. ऐसे में धन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. कारोबार और शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना चाहिए, रिश्तों में ईमानदारी रखनी होगी अन्यथा संबंधों में खटास आएगी. किसी को बिजनेस में साथी बनाना नुकसान पहुंचा सकता है.
धनु :
धनु राशि वालों के पहले भाव में यह गोचर होगा. इस कारण से कार्यों में रुकावट आ सकती है. धनु राशि के जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनकी जिम्मेदारियों में अचानक से बड़ा बदलाव हो सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई बड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता है. मार्केट में धन लगाकर पछतावा होगा, वाहन खरीदने का प्लान स्थगित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



