मिथलेश गुप्ता, जशपुर। प्रदेश में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शाम बगीचा में दुर्गा मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश जैन सहित दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

घटना के बाद घायलों को तत्काल बगीचा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर्याप्त इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण सभी गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बगीचा अस्पताल में सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताते हुए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H