प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोडीन सिरप कांड के दो आरोपियों को झटका लगा है. अखिलेश प्रकाश और आकाश मौर्य की याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है. अपराध की गंभीरता को देखते कोर्ट ने याचिका खारिज की है. अपर महाधिवक्ता ने ये मांग की थी. जौनपुर के कोतवाली में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज है.
बता दें कि कोडीन कफ सिरप मामले में ED लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले में दर्ज 30 FIR को लेकर लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, रांची समेत 25 स्थलों पर ED की कार्रवाई की. ईडी ने पुलिस और ANTF की दर्ज FIR के आधार पर जांच की है. रविवार को ही आरोपियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर कागजात और गैजेट्स कब्जे में लिए गए हैं. बड़े पैमाने पर डॉक्यूमेंट और रिकॉर्ड्स भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : सिरप सिंडिकेट मामले में 450 करोड़ का अवैध लेनदेन! ED ने मुख्य आरोपी से महंगे बैग और घड़ी किए बरामद, घर के इंटीरियर पर भी फूंके करोड़ों रुपये
गौरतलब है कि यूपी में कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 4 दिसंबर को जौनपुर में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में जौनपुर एसआईटी ने कार्रवाई की थी. जिसमें तीन दिनों में 16 फॉर्म संचालकों के 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए. जांच टीम ने जौनपुर से बिलिंग हुए फॉर्म 6 जिलों- गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी में भेजे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


