कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह के शुभारंभ के दौरान मंच पर विवाद की तस्वीर देखने को मिली। आईटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी तानसेन की तस्वीर और उस पर चढ़ाने के लिए माला लेकर पहुंचा था। इस दौरान आशीष की संस्कृति विभाग के संचालक और पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई। इस घटना की संस्कृति मंत्री ने जानकारी लेने की बात कही है।

दरअसल, व्यापम फर्जीवाड़े को उजागर करने वाला आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी हजीरा स्थित आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में पहुंचा। इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत के बीच वह मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। उसके हाथ में तानसेन की तस्वीर और एक माला थी। जिसे देख संस्कृति विभाग और पुलिस के अधिकारी हैरान रह गए। उसे तत्काल मंच पर चढ़ने से रोका गया। जिस वक्त यह वाक्या हुआ उस वक्त प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी समेत तानसेन अलंकरण और राजा मान सिंह तोमर सम्मान से विभूषित कलाकर भी मंच पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Tansen Music Festival: सीएम डॉ मोहन ने ग्वालियर में ‘101वां तानसेन समारोह’ का किया वर्चुअली शुभारंभ, कहा- PM Modi के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में हो रहा है सांस्कृतिक अभ्युदय

बीते साल की थी ये मांग

आशीष चतुर्वेदी और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की धक्का मुक्की भी देखने मिली। आशीष मांग कर रहा था कि जिनके सम्मान में 101वां तानसेन संगीत समारोह का आयोजन हो रहा है, उनका कार्यक्रम में अपमान किया जा रहा है। नेताओं और अधिकारियों को माला पहनाई जा रही थी। जबकि मंच पर न तो तानसेन जी की कोई तस्वीर थी और न ही उस पर माला पहनाने की कोई औपचारिकता की गई। बीते वर्ष भी इस अव्यवस्था को लेकर संस्कृति विभाग को पत्र लिख कर उसने यह व्यवस्था लागू करने की मांग की थी। लेकिन जब इस साल भी वही माहौल रहा तो वह मंच पर तानसेन जी तस्वीर को रखकर उसपर माला चढ़ाने पहुंचा था।

संस्कृति मंत्री ने कही ये बात

इस दौरान मंच पर संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव और पुलिस अधिकारीयों के साथ आशीष की तीखी बहस देखने मिली। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आशीष को मंच से नीचे उतारा और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए। वहीं इस मामले पर प्रदेश संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी से जब सवाल किया गया तो वह बोलते नजर आए की घटना के बारे में पूरी जानकारी वह अधिकारियों से लेंगे। जिसके बाद आगे ही कुछ कहा जा सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H