Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि से जुड़े कथित भ्रष्टाचार को लेकर सामने आए स्टिंग ऑपरेशन के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से कराए गए कार्यों में अनियमितता और कमीशन मांगने के आरोपों के चलते संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, नागौर के मूंडवा में पदस्थापित एसीबीईओ एवं कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश राम पर विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों के बदले कमीशन और सामग्री की मांग करने के आरोप लगे थे। इस संबंध में स्थानीय समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। विभागीय आदेश में कहा गया है कि उनके आचरण से सरकारी सेवा की गरिमा और विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो लोकसेवक आचरण नियमों का उल्लंघन है।

इसके बाद कैलाश राम को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), बांसवाड़ा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
वहीं करौली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा मुख्यालय) पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर रहेगा और उन्हें भी नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा। शिक्षा विभाग ने उन्हें पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखने से संबंधित पूर्व आदेश को भी निरस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि विधायक निधि में कमीशन को लेकर सामने आए स्टिंग ऑपरेशन के एक वीडियो में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा का नाम भी सामने आया है। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि संबंधित व्यक्ति कई बार उनके पास आया था, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की स्वीकृति या गलत मांग से साफ इनकार कर दिया था। उनका कहना है कि विधायक निधि से कार्यों की स्वीकृति गांव की जरूरतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही दी जाती है।
स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े वीडियो में हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के नाम भी सामने आए थे, जिसके बाद विधायक निधि में भ्रष्टाचार को लेकर मामला और गरमा गया।
पढ़ें ये खबरें
- ग्वालियर निर्माणाधीन हेरिटेज गेट दीवार गिरने का मामला: जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर, इंजीनियर-कंस्ट्रक्शन मैनेजर पर हुई कार्रवाई
- 20 से ज्यादा गांवों में अब तक नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
- पटना में महिला आयोग कार्यालय का रेनोवेशन शुरू, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, जानें क्या क्या रहेगी खासियत
- रांची के धुर्वा में 10 दिन से दो मासूमों के लापता होने पर बवाल; पुलिस के हाथ खाली, SIT गठित
- डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ बने! अमेरिकी प्रेसिडेंट ने खुद की घोषणा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची हलचल

