CG Weather Update : रायपुर. हवा के पूर्व दिशा से घूमकर आने के कारण प्रदेश में ठंड ठिठक गई है. पिछले चौबीस घंटे में रात के तापमान में एक डिग्री तक की वजह से कुछ कम ठंड महसूस हुई. अगले तीन दिन मौसम में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, इसके बाद फिर सर्द बढ़ने का अहसास होने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में सरगुजा संभाग के आउटर को छोड़कर अन्य हिस्से में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं रही. दिसंबर के महीने में ठंड ने लोगों को जमकर ठिठुराया है. अभी तीन-चार दिनों तक ठंड स्थिर रहने और थोड़ी कम होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हवा एक नियत अवधि के बाद अपनी दिशा का बदलाव करती है. उत्तर से आने वाली शुष्क हवा ठंड लेकर आती है, मगर पूर्वी होने पर कम ठंडी हो जाती है. अभी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण तापमान में गिरावट का दौर थम गया है और उसमें आधे से एक डिग्री की बढ़ोतरी होने लगी है.

अंबिकापुर में 6 डिग्री तापमान दर्ज

पिछले चौबीस घंटे में सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर अन्य हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव नहीं रहा. अंबिकापुर का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. इसी तरह माना के तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई और तापमान 10 डिग्री पहुंच गया. शहर में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 13.4 डिग्री सेल्सियस की ठंड रही.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज सुबह धुंध रहने की संभावना है. 24 घंटों के दौरान तापमान 13 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.