Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली की हवा जहरीली, 5वीं तक के स्कूल बंद;  CJI सूर्यकांत बोले- अमीर प्रदूषण फैलाते हैं और गरीब इसकी मार झेलते हैं; रेखा सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को दी बड़ी राहत; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने मचाई तबाही प्रमुख रहा।

1. दिल्ली की हवा जहरीली, 5वीं तक के स्कूल बंद

Delhi-NCR AQI: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi-NCR air pollution) और खराब एयर क्वालिटी (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने सोमवार (15 दिसंबर) को आदेश जारी कर नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है. जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. यानी छोटे बच्चों को अब स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.

पढ़े पूरी खबर…..

2. CJI सूर्यकांत बोले- अमीर प्रदूषण फैलाते हैं और गरीब इसकी मार झेलते हैं

दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का संकट गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को यह मुद्दा सर्वोच्च अदालत में भी उठा, जहां सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कहा कि इस मामले पर 17 दिसंबर को विस्तृत सुनवाई की जाएगी। अदालत को बताया गया कि आदेशों के बावजूद कुछ स्कूलों में खेल गतिविधियां जारी हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ता है अमीर प्रदूषण फैलाते हैं और गरीब इसकी मार झेलते हैं. अदालत वही आदेश दे सकती है, जिनका व्यावहारिक रूप से पालन किया जा सके।

पढ़े पूरी खबर…..

3. रेखा सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को दी बड़ी राहत

दिल्ली सरकार ने श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए श्रम सुधारों की दिशा में कई ठोस और प्रभावी कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा कि सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि राजधानी में श्रमिकों को सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियां, व्यापक सामाजिक सुरक्षा और बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजधानी में रोजगार क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है।

पढ़े पूरी खबर…..

4. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने मचाई तबाही

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार को घने कोहरे ने भारी तबाही मचाई। फरीदाबाद और नूंह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए। हादसों में कई वाहन आपस में टकरा गए। मृतकों में एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का सब-इंस्पेक्टर भी शामिल बताया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और कोहरे के कारण कम दृश्यता को हादसों की मुख्य वजह माना जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में DDA बरत रहा लापरवाही, CAQM ने लगाई फटकारः दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार से बढ़ते जहरीले धुएं और घनी धुंध के कारण लोगों के लिए साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की लापरवाही भी सामने आई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने DDA को उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों के रखरखाव में बार-बार की जा रही लापरवाही को लेकर फटकार लगाई है। आयोग ने अधिकारियों को चेताया कि प्रदूषण नियंत्रण और सड़क रखरखाव के मामलों में तुरंत सुधार किया जाए। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में DDA ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च की कर्मयोगी आवास स्कीमः दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी आवास योजना-2025 पहली बार लॉन्च कर दी है। स्कीम का ब्रॉशर 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा और इसी दिन से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। योजना के तहत बुकिंग प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। इस योजना में वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके के कुल 1169 नए फ्लैट्स शामिल हैं। सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट्स पर 25% तक की छूट दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से केंद्र और राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, पब्लिक सेक्टर बैंक, लोकल बॉडीज, ऑटोनोमस बॉडी, यूनिवर्सिटी और इसी तरह के सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m