पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई है। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिन पर मुहर लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है। खासकर नौकरी, रोजगार और प्रशासनिक सुधार से जुड़े निर्णयों को लेकर आम लोगों और युवाओं की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं।
यह कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी
नई सरकार के गठन के बाद यह कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। इसमें राज्य के सभी मंत्री और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक के माध्यम से विकास योजनाओं को और गति देने के साथ-साथ युवाओं के हित में कुछ बड़े और ठोस फैसले ले सकती है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
19 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी
इससे पहले 9 दिसंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। उस बैठक में पहले से कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों के गठन को भी स्वीकृति दी गई थी। इसे राज्य सरकार का एक बड़ा प्रशासनिक सुधार माना गया, जिसके बाद विभागों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
सरकार का रोजगार पर फोकस
सरकार का विशेष फोकस अब युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग पर है। पहले यह विभाग श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्य करता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह स्वतंत्र बनाया जा रहा है। इस विभाग का सीधा संबंध रोजगार सृजन और युवाओं को कौशलयुक्त बनाने से होगा। सरकार का मानना है कि इससे रोजगार से जुड़ी योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
योजनाओं के शुरू होने की उम्मीद
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद कौशल विकास के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया गया था। बिहार में भी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है। अब नए विभाग के गठन के बाद इस दिशा में तेजी आने और राज्य में कौशल विकास से जुड़ी नई योजनाओं के शुरू होने की उम्मीद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



