Mexico Plane Crash Video: मेक्सिको में बड़ा विमान हादसा हुआ है। मेक्सिको के सैन माटेओ एटेंको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक छोटा प्राइवेट विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई। विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका जा रहा था। इसी दौरान हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने मिलेनियो टेलीविजन से बातचीत में बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हादसा सैन माटेओ एटेंको में हुआ। यह टोलुका एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी।
फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, विमान एक नजदीकी फुटबॉल मैदान पर आपात लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह पास में स्थित एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसने आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया।
130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
विमान को फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश के दौरान वह पास में मौजूद बिल्डिंग की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद तत्काल मौके पर दमकल और बचाव दल पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
इलाके को किया गया सील
प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और घटनास्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी खराबी या अन्य किसी वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



