चंकी बाजपेयी, इंदौर। प्रेमी के लिए जिस पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने गई महिला ने प्रेमी के खिलाफ ही थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। जब रुपए खत्म हुए तो मारपीट की गई और फिर उज्जैन से इंदौर की ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया। महिला फिर अपने पति के पास आई और पूरी प्रताड़ना की कहानी बयां की।
दो लाख रुपए और सोने के जेवर ले गई
दरअसल आरोपी ने शादी का झांसा दिया तो पीड़िता ने अपना घर छोड़ा और दो लाख रुपए और सोने के जेवर लेकर उसके साथ रहने लगी। मगर अय्याश प्रेमी ने रकम खर्च कर दिए और मारपीट के साथ उसे जलती हुई सिगरेट से दागता रहा। थाना चंदननगर पुलिस के मुताबिक घटना क्षेत्र में रहने वाली महिला पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह विवाहिता है और आरोपी से उसकी पहचान थी।
16 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल और त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार
शादी का झांसा देकर घर पर किया दुष्कर्म
आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया और पहली बार अपने घर पर दुष्कर्म किया। इसके बाद जब मेरे पति काम से जाते तब मिलने के लिए मेरे घर पर आता और कई बार बलात्कार किया। जब उसने शादी करने का लालच दिया तो मैं उसकी बातों में आ गई और अपने घर से नकद दो लाख रुपए और सोने की जेवर लेकर उसके पास चली गई। उसने मुझे अपने साथ किराए के कमरा लेकर पीथमपुर, इंदौर और सीहोर में रखा। इस दौरान वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। मेरी ज्वेलरी और रुपए खाने पीने और रहने में खर्च कर दिए।
मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर: घने कोहरे से लिपटा प्रदेश, 22 जिलों में अलर्ट, ट्रेनें घंटों लेट
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जब पैसे खत्म हो गए तो वह और पैसों की मांग करने लगा था। जब इसका विरोध किया और उसे शादी करने को कहा तो उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। वह मेरे शरीर पर जलती सिगरेट से दाग देता था। काफी प्रताड़ीत किया और एक दिन मुझे इंदौर की ट्रेन में बैठा दिया। मैं धोखा खाकर वापस आई और इंदौर आकर अपने पति को सारा घटनाक्रम बताया और पुलिस की शरण ली। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



