सुरेश कुमार, सिंगरौली। जिले में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल ने विंध्यनगर से तेलगवा तक सड़क चौड़ीकरण की वर्षों से लंबित मांग को मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक कुंदन किशोर ने बताया कि 5 करोड़ 83 लाख 4 की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी
विंध्यनगर–तेलगवा मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण भारी वाहनों सहित आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति जनता के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण का निर्णय लिया और टेंडर जारी कर दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण के बाद इस मार्ग पर भीड़भाड़, दुर्घटनाओं और आवागमन संबंधी दिक्कतों में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।
लोगों को जल्द राहत मिलेगी
उन्होंने बताया कि सेमरा बाबा मंदिर के पास ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है जो कि वह भी पूरा होने वाला है। सड़कों पर बराबर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले के लिए एनटीपीसी प्रबंधन का आभार जताया है। उनका कहना है कि यह निर्णय क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा के लिए बेहद अहम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिससे लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



