Korba-Raigarh News Update : कोरबा। कड़ाके ठंड को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए शहर के चौक चौराहों में इलेक्ट्रिक अलाव जलाए जाएंगे। निगम प्रशासन ने सुविधा को मूर्तरूप देने के लिए लिए कार्य योजना तैयार की है। चिन्हांकित सार्वजिनक स्थानों में इलेक्ट्रिक अलाव लगने से शाम व रात्रिकालीन पाली में काम करने वाले श्रमिकों से आम लोगों को राहत मिलेगी।

Bilaspur News Update

ठंड से बचने निगम प्रशासन की ओर से हर साल चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जाती है। रात भर जलने वाली अलाव से धुंआ तो फैलता है साथ आग इधर उधर फैलने की आशंका भी बनी रहती है। लकड़ी की नियमित आपूर्ति नहीं होने की वजह लोगों को अलाव नहीं जलाने की भी शिकायत रहती है। सार्वजनिक स्थानों में लोगों को राहत दिलाने कि लिए निगम प्रशासन की ओर इलेक्ट्रिक अलावा जलाने की कार्य योजना तैयार की गई है। आवश्यकतानुसार इसे लगाने की योजना बनाई जा रही है। हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात के पाली में काम के लिए आने जाने वालों स्थाई अलाव की सुविधा मिलने से राहत होगी। आम तौर पर रात को चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं। इलेक्ट्रिक अलाव से लोगों को इस तरह की समस्या से निजात मिलेगी।

शहर के भीतर 10 से 12 जगहों अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इनमें सीएसइबी, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, मानिकपुरी, पुराना बस स्टैंड आदि शामिल हैं। एक ही जगह में प्रतिदिन लगभग 100 से 150 रुपए की लकडी खपत हो जाती है। इलेक्ट्रिक अलाव जलाने से भले ही बिजली की खपत होगी, लेकिन लोगों के लिए लकड़ी की तलना में अधिक राहत देगी। लकडी आग धुंआ अलाव कोयला व राख की गंदगी सुबह के समय चौक चौराहे पड़ी रहती है। इलेक्ट्रिक अलाव से इस तरह की अव्यवस्था नहीं होगी।

जेलगांव में एबीसी और एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर आज

कोरबा। डॉ. एस.एन. मिश्रा, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के मार्गदर्शन में आज जिला पशु चिकित्सालय, कोरबा में एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर के अंतर्गत जिले के सभी पशु चिकित्सकों को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 6 मेल एवं 2 फीमेल श्वानों की स्पे-न्यूटर सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी पशु चिकित्सकों ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया। सर्जरी के उपरांत श्वानों के लिए पशु चिकित्सालय परिसर में अस्थायी सेल्टर की व्यवस्था की गई है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है। इसी क्रम में 16 दिसम्बर को ग्राम जेलगांव में एबीसी एवं एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस ने घेरा कलेक्टोरेट

रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ते औद्योगिक, वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। वहीं नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को राष्ट्रपति व भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम से ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि उद्योगों, कोयला परिवहन, ताप विद्युत संयंत्रों और खनन गतिविधियों के कारण जिला गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। प्रदूषण की वजह से जिले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जिले की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, जिससे दमा, सांस, त्वचा, आंखों में जलन और हृदय से जुड़ी बीमारियों में वृध्दि हो रही है। रायगढ़ जिला वर्तमान में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से जूझ रहा है। कोयला परिवहन, भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, खुले में फ्लाईऐश का भंडारण, वनों की कटाई और नदियों व जलस्रोतों में औद्योगिक अपशिष्टों का निर्वहन, इन सभी कारणों से आम जनजीवन के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण और जैव विविधता पर भी गहरा असर पड़ रहा है। जिले में खदानों के विरोध में जनता अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए लगातार सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रही है। इसके बावजूद, सरकार पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा उद्योगपतियों को फर्जी तरीके से सहयोग किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से सीजेआई और राष्ट्रपति से 5 बिंदुओं के द्वारा कार्रवाई करनें की मांग की गई। जिले में संचालित सभी उद्योगों की नियमित पर्यावरणीय जांच कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए। जिले में उद्योगों के अनियंत्रित विस्तार पर तत्काल रोक लगाई जाए। वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं।

ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम की मौत

रायगढ़। घर के बाहर बालू में खेलते हुए एक बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला लैलूंगा के ग्राम जमुना का है। जहां सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार मृत बच्ची के पिता का नाम उग्रसेन चौहान निवासी ग्राम जमुना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मासूम बच्ची अपने घर के पास बालू में खेल रही थी तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसका क्रमांक CG 13 BA 2464 है, अनियंत्रित होकर बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मातम का माहौल बन गया। इस दिल दहला देने वाली घटना की वजह से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लैलूंगा पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के संबंध में पूछताछ करते हुए अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।